महाराष्ट्र के सांगली जिले में विदेश से लौटी एक लड़की गांव की सरपंच बन गई. सांगली जिले के वड्डी गांव की रहने वाली यशोधरा राजे शिंदे जॉर्जिया में MBBS की पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें देश लौटना पड़ा था. अभी भी उनके लास्ट ईयर की पढ़ाई ऑनलाइन जारी है. इस बीच उन्होंने अपने गांव के लिए कुछ करने की सोची और ग्राम पंचायत का चुनाव लड़ने का फैसला लिया. इतना ही नहीं उन्होंने इस चुनाव में बड़ी जात हासिल की. अब उन्होंने गांव के विकास के लिए काम करने का भरोसा दिया है.
In Maharashtra's Sangli district, a girl returned from abroad became the sarpanch of the village. Yashodhara Raje Shinde, a resident of Vaddi village in Sangli district, was studying MBBS in Georgia. But due to Corona, he had to return to the country. Still his last year studies are going on online.