आज हम आपको दिल्ली की चांदनी चौक की उन गलियों में जहां सालों पुरानी एक दुकान खासतौर से अपने एक खास स्वाद के साथ लोगों के दिल में जगह बनाए हुए है और ये जायका है जापानी समोसे का. अब नाम तो है जापानी समोसा. लेकिन स्वाद प्योर हिंदुस्तानी...तो इसके सफर की रोचक कहानी भी जानेंगे और बताएंगे कैसे और कितनी मेहनत के बाद ये जापानी समोसा बनाया जाता है. तो कैसा है चांदनी चौक का ये अनोखा स्वाद.