scorecardresearch

Viral Video: कैक्टस खिलौने से डरा डॉगी, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर डॉगी का ये वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक डॉगी कैक्टस खिलौने के सामने भौंकता है और फिर कैक्टस भी डॉगी की आवाज को रिपीट करता है. जिसे सुनकर डॉगी डर जाता है. और डॉगी खिलौने को छूने की हिम्मत तक नहीं करता. बल्कि, दूर से ही खिलौने को डराने की कोशिश करता है.

This video of the dog is becoming very viral on social media these days. It can be seen in the video that a dog barks in front of the cactus toy and then the cactus also repeats the dog's voice. Hearing this the dog gets scared. And the dog doesn't even dare to touch the toy. Rather, it tries to scare the toy from a distance.