scorecardresearch

इटावा सफारी पार्क में जानवरों के लिए गर्मी से बचाव के उपाय, कूलर AC मिस्ट तकनीक का प्रयोग

उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में भीषण गर्मी से बेजुबानों को बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. एशियाई शेरों, तेंदुओं और अन्य जानवरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कूलर, एसी, मिस्ट तकनीक और स्प्रिंकलर का उपयोग किया जा रहा है. पार्क में तापमान को लगभग 30 डिग्री सेल्सियस पर बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही जानवरों को गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाने पर भी ध्यान दिया जा रहा है.