scorecardresearch

Femina Miss India 2022: सिनी शेट्टी ने किया मिस इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम, 31 फाइनलिस्ट को दी मात

कर्नाटक की रहने वाली सिनी शेट्टी ने मिस इंडिया 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. सिनी शेट्टी ने राजस्थान की रूबल शेखावत और उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान को हराया. ये दोनों पहली और दूसरी उपविजेता बनीं. मिस इंडिया का ये इवेंट मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था. जहां सिनी के मिस इंडिया बनने की घोषणा की गई. 

Sini Shetty, who hails from Karnataka, has won the title of Miss India 2022. Sini Shetty defeated Rubal Shekhawat of Rajasthan and Shinata Chauhan of Uttar Pradesh. They both became the first and second runners-up. This event of Miss India was held at Jio World Convention Center in Mumbai. Where Sini was announced to be Miss India.