scorecardresearch

Shimla: शिमला के गेयटी थिएटर में सजी साहित्य और कला की महफिल, कविताएं सुनाकर सुरेंद्र शर्मा ने खूब बटोरीं तालियां

हिमाचल की राजधानी शिमला भी इन दिनों सैलानियों से गुलजार है. लोग वहां घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. लेकिन शिमला के लोग कहां जाएं, तो शिमला के लोगों के मनोरंजन के लिए वहां के मशहूर गेयटी थिएटर में साहित्य और कला की महफिल सजी है. इसमें हास्य कवियों ने खूब गुदगुदाया. दिखिए हमारी ये रिपोर्ट.

A gathering of literature and art is organized in the famous Gaiety Theater of Shimla, the capital of Himachal. Surendra Sharma received a lot of applause by reciting his poems in the historic Gaiety Theater of Shimla.