scorecardresearch

Gorakhpur: गोरखपुर में प्रोफेसर का अनोखा कारनामा,अब बिना सूरज भी बनेगी बिजली

गोरखपुर की मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रशांत सैनी ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में नए इनोवेशन के साथ एक अनोखा सोलर प्लांट बनाया है. जिसमें बिना सूरज की किरणों और बिना पैनल के बनेगी बिजली. इस आधुनिक सोलर प्लांट में बादलों के पीछे छिपे सूरज से ऊर्जा प्राप्त कर लेने की क्षमता होगी.

Dr. Prashant Saini, Assistant Professor of the Madan Mohan Malviya Technical University of Gorakhpur, has done a unique feat. He has made a unique solar plant with innovations in the field of solar energy.