ग्रेटर नोएडा में दादरी के एक छोटे से गांव छायसां के रहने वाले उत्कर्ष ने नोएडा से नासा तक की लंबी दूरी को 15 साल की उम्र में पार कर लिया है. उत्सर्ष अभी UP बोर्ड से दसवीं के एग्जाम दे रहे हैं, लेकिन जल्द ही वो नासा में होने वाली एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. क्या है उत्कर्ष की नोएडा टू नासा तक की ये कहानी देखिए.
Utkarsh made a wireless electric vehicle charger in a science competition in January. This model was liked so much that Utkarsh became a part of the team which is going to participate in a Human Exploration Rover Challenge in NASA.