scorecardresearch

Jodhpur Zoo: ठंड में चिड़ियाघर में जानवरों का रखा जा रहा खास ख्याल, पिजड़ों में लगाए गए हीटर

पहाड़ों में बर्फबारी का दौर है, तो मैदानों में शीतलहर. शीतलहर से कंपकपी छूट रही है. सर्दी का सितम हम इंसानों को ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी सता रहा है. ऐसे में जोधपुर के चिड़ियाघर में जानवरों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस चिड़ियाघर में लगभग सभी तरह के जीव हैं. तेज धूप होने तक ये पिजड़े से बाहर रहते हैं और बाद में अपने कमरों में चले जाते हैं. बदलते मौसम के साथ चिड़ियाघर प्रशासन लगातार जानवरों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. यही वजह है कि बढ़ती ठंड के साथ उनकी डाइट में भी बदलाव किया गया है. वहां मासाहारी जानवरों को उबला हुआ मांस दिया जा रहा है. जबकि शाकाहारियों को इस मौसम में होने वाली ताजा सब्ज़ियां परोसी जा रही हैं. ताकि वो पूरी तरह फिट रहें.

Special arrangements have been made in the Machia Zoo of Jodhpur, Rajasthan to protect the animals from the cold. In cold weather, the animal cages are covered with fiber sheets. Apart from this, heaters have also been installed in the cages of other animals including tiger and leopard.