scorecardresearch

Helmet Man of India Raghavendra Kumar: हेलमेट मैन ऑफ इंडिया की पटना में अनोखी पहल, स्कूली बच्चों को मुफ्त हेलमेट बांटने के साथ कर रहे ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक

बाइक सवार बच्चों को हेलमेट पहनाने की ये अनोखी तस्वीर बिहार की राजधानी पटना की है. ऐसा आपने शायद कहीं नहीं देखा होगा और पहले कभी नहीं देखा होगा. पटना के एक नामी स्कूल के सामने भीड़भरी सड़क पर ये शख्स बाइक पर अपने पिता या रिश्तेदार के साथ सफर कर रहे नन्हें बच्चों को हेलमेट पहना रहा है. दरअसल, हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार बच्चों को मुफ्त हेलमेट बांटने का अभियान चला रहे हैं. इसका मकसद खासतौर से बच्चों को सड़क पर सुरक्षित सफर और ट्रैफिक के नियमों के पालन के लिए जागरुक करना है. और इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है.

This unique picture of bike riders wearing helmets is from Patna, the capital of Bihar. You might not have seen this anywhere and never seen it before. On a crowded road in front of a famous school in Patna, this person is wearing helmets to small children traveling on a bike with their father or relative.