scorecardresearch

सौम्या की हिम्मत और हौसले की ऊंची उड़ान, मैक्सिको मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड मुकाबले में लेने जा रही हिस्सा

हिमाचल की रहने वाली सौम्या ठाकुर जो बचपन से व्हील चेयर पर हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी व्हीलचेयर को अपनी मजबूरी नहीं माना बल्कि अपनी मजबूती की पहचान बना दिया. सौम्या मैक्सिको जा रही हैं. जहां वो मिस व्हीलचेयर वर्ल्ड मुकाबले में हिस्सा में लेंगी. इस कॉन्टेस्ट में 30 देशों की लड़कियां हिस्सा ले रही हैं. ये प्रतियोगिता 23 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

Soumya Thakur has been on a wheel chair since childhood, but she never considered the wheelchair as her compulsion, but made it a mark of her strength. Soumya is going to Mexico.