scorecardresearch

Reels बनाने और देखने की लत है तो हो जाएं सावधान, मनोचिकित्सक से जानिए इसका रिश्तों पर कैसे हो रहा असर और कैसे बचा जाए

आज की ये खबर रील्स के साइड इफेक्ट्स से जुड़ी है. रील्स की लत ऐसी है कि इसे देखते हुए फोन की स्क्रीन से नजर नहीं हटती. इसी तरह का नशा रील्स बनाने वालों में भी है. नए नए अंदाज में रील्स बनाए जाते है. और उसे ज्यादा लाइक्स मिले, इसकी होड़ रहती है. लेकिन क्या रील्स का असर रिश्ते नातों पर पड़ने लगा है. ये सवाल इसलिए हैं क्योंकि बिहार के बेगूसराय में रील्स के लिए रोकटोक करने पर एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. ये वारदात चौंकाने वाली है. साथ ही रील्स के मामले में सतर्क करने वाली है.

Today's news is related to the side effects of reels. The addiction to reels is such that one cannot take one's eyes off the phone screen while watching it. This kind of intoxication is there among the people who make reels also. Reels are made in a new style. And there is a competition to get more likes