scorecardresearch

Himachal Pradesh News: सेना ने जवान को मृत कर दिया था घोषित, 16 साल बाद पहुंचा घर..अब खुद को जिंदा साबित करने की लड़ रहा जंग

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का एक जवान, जिसे सेना ने मृत घोषित कर दिया था. 16 साल बाद घर लौट आया है. जवान सुरेंद्र कुमार के अनुसार, 2006 में शादी के बाद से परेशानी शुरू हुई और पत्नी द्वारा केस करने पर उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद वह लापता हो गए. सेना के नियम के अनुसार, "जब 7 साल तक आदमी नहीं आता है तो... प्रिज़्म डेड शो कर सकते है", और उनकी पत्नी को 2020 से पेंशन व अन्य लाभ मिलने लगे. अब सुरेंद्र खुद को जीवित साबित करने की कोशिश कर रहे हैं.