आज की ये खबर ऑनलाइन UPI फ्रॉड से जुड़ी हुई है. मध्य प्रदेश के इंदौर में रिटेल गारमेंट्स व्यापारी एसोसिएशन ने Online Fraud के खिलाफ मुहिम शुरू किया है. व्यापारियों ने UPI Payment लेने से इनकार कर दिया है. पिछले कुछ समय से UPI Payment के जरिए कई फ्रॉड मामलों में हुई धोखाधड़ी के कारण कई व्यापारियों के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे. इसके विरोध में अब व्यापारी केवल कैश और क्रेडिट कार्ड से Payment ले रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि UPI पेमेंट के जरिए हो रहे साइबर फ्रॉड को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.