scorecardresearch

Cyber Laws: ध्यान से कहीं रील्स का बढ़ता क्रेज ना बढ़ा दे आपकी मुश्किलें, जानिए इसको लेकर क्या कहता है कानून

दिन भर हम मोबाइल पर न जाने कितनी रील्स देखते हैं. Reels देखते-देखते हम हंसते हैं,खिलखिलाते हैं और फिर स्क्रॉलिंग करते हुए आगे निकल जाते हैं. ये तो हुई रील्स देखने वालों की बात. लेकिन ये रील्स देखने से ज्यादा बनाने की लत लोगों में फैल चुकी है. अब ये लत एक गंभीर रोग बन गया है,जो शहर से होते हुए गांवों तक भी पहुंच चुका है. ये मानसिक सुकून छीन रहा है और बीमारियों को बढ़ा रहा है. लेकिन क्या आपको पता है ये रील्स का रोग जेल की हवा भी खिला सकता है. क्योंकि रील्स बनाने के लिए लोग अब अजीब-अजीब चीजें तक करने लगे हैं.

Instagram Reels has become the unequivocal talk of the town. It has not only made many people famous but has also regrettably led to the deaths of several Indians. But beside enjoyment these reels have bought addiction which is affecting the health condition.