scorecardresearch

Jaipur Lassiwala: यहां है लस्सी की 80 साल पुरानी दुकान, स्वाद चखने दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग...आप भी जानिए इसकी खासियत

आज हम आपको लेकर चल रहे हैं पिंक सिटी और वहां की फेमस लस्सी की स्वादिष्ट झलक दिखाते हैं यहां 3 तरह की लस्सी मिलती है... मीठी, नमकीन और शुगर फ्री. अंग्रेजों के ज़माने की ये लस्सी देसी ग्राहकों के अलावा टूरिस्ट्स के बीच भी काफी पॉपुलर है. 1944 से इसकी शुरुआत हुई और आज इस मलाईदार लस्सी ने ग्राहकों के बीच खास पहचान बना ली है.