इस आम का नाम है मियाजाकी, जामताड़ा के अंबा गांव के रहने वाले किसान अरिंदम और उनके भाई अनिमेष चक्रवर्ती ने औषधीय गुणों से भरपूर इस आम को उगाने में कामयाबी हासिल की है. औषधीय गुणों की वजह से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये आम मुंहमांगी कीमत पर बिकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, मियाजाकी आम में कैंसर से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं. इसके सेवन से कैंसर की रोकथाम में मदद मिल सकती है.
This is the world's most expensive mango grown in Jamtara, Jharkhand. In the global market, the price of 1 kg of mangoes is more than two and a half lakhs.