scorecardresearch

Valentine Day Special: प्यार सेहत के मामले में है बेहद असरदार, मनोचिकित्सक से जानिए ये किस तरह हमारे शरीर पर डालता है असर

आज की ये खबर प्यार से जुडी़ है. सेहत पर उसके असर से जुड़ी है. मोहब्बत की अहमियत तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि प्यार सेहत के मामले में बेहद असरदार है. ये बात दुरुस्त है कि प्यार के नाम से दिल धड़कता है. लेकिन सिर्फ दिल नहीं धड़कता. प्यार की वजह से हमारे शरीर में कई ऐसे हॉर्मोन रिलीज होते हैं जो सेहतमंद बनाते हैं. एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि प्यार ना सिर्फ खुशियां देता है बल्कि सुपर पावर का एहसास भी कराता है. चलिए प्यार की ताकत को समझते हैं. प्यार के लिए हॉर्न बजाते हैं

Today's news is related to love. It is related to its effect on health. Everyone knows the importance of love. But are you aware that love is very effective in terms of health? It is true that the heart beats in the name of love.