लखनऊ अपनी तहज़ीब और शाही जायके के लिए मशहूर है. स्वाद के शौकीनों के लिए यहां एक से बढ़कर एक ऑप्शन मौजूद है. आज हम आपको लखनऊ के हुसैनगंज इलाके की खस्ता कचौड़ी के स्वाद से रूबरू कराते हैं. तस्वीरें देखिए और महसूस कीजिए. लखनऊ का ये जायका क्यों लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.