scorecardresearch

Lucknow News: नवाबों के शहर में मिलती है फेमस खस्ता कचौड़ी, 1927 से लेकर आजतक स्वाद में लाजवाब

लखनऊ अपनी तहज़ीब और शाही जायके के लिए मशहूर है. स्वाद के शौकीनों के लिए यहां एक से बढ़कर एक ऑप्शन मौजूद है. आज हम आपको लखनऊ के हुसैनगंज इलाके की खस्ता कचौड़ी के स्वाद से रूबरू कराते हैं. तस्वीरें देखिए और महसूस कीजिए. लखनऊ का ये जायका क्यों लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.