scorecardresearch

Waterman Hasmukhbhai Inspirational Story: मिलिए वाटरमैन नाम से फेसम हसमुख भाई से, गुजरात और महाराष्ट्र के कई गांवों में पहुंचा चुके हैं पानी

78 बरस में अपनी पूरी ताकत से गुजरात में नवसारी के हसमुखभाई सिर्फ लोहे की सूरत नहीं बदल रहे. बल्कि लोगों की ज़िंदगी की भी. खास कर उनकी जिन्हें जरूरत है पानी की. गुजरात और महाराष्ट्र के कई गांव ऐसे हैं. जहां लोगों के हलक के नीचे से पानी जब उतरता है. तो दिमाग पर हसमुखभाई के नाम की दस्तक होती है. इनकी पहचान अब वाटरमैन नाम से हो चुकी है.

In 78 years, Hasmukhbhai of Navsari in Gujarat is not just changing the face of iron with his full strength. But also of people's lives. Especially those who need water. There are many villages like this in Gujarat and Maharashtra.