scorecardresearch

Motivational Story: सड़क हादसे में पैर गंवाने के बाद भी कम नहीं हुआ पूर्व सैनिक का हौसला, Wheelchair से रनिंग करते हुए जीते कई पदक

हिम्मत और जज्बे की ऐसी ही कहानी चंडीगढ़ में भी दिखी. वहां सड़क हादसे में अपनी दोनों टांग गवां चुके एक पूर्व सैनिक लोगों को जिंदादिली के सबक सिखा रहे हैं. इस सड़क हादसे ने उनकी जिंदगी तो बदली ही. लेकिन नहीं बदल पाई तो उनका इरादा. वो व्हीलचेयर पर बैठकर रनिंग करते हैं और कई पदक अब तक अपने नाम कर चुके हैं.

In This Video, A story of courage and passion was also seen in Chandigarh. There a former soldier, who lost both his legs in a road accident, is teaching people the lessons of survival. But she could not change her mind. He runs while sitting on a wheelchair and has won many medals till now.