scorecardresearch

मुंबई के लड़के का अनुठा शौक ! शरीर के कई हिस्सों में अभी तक बना चुके हैं 542 टैटूज़

अब एक ऐसे शख्स से मिलवाते हैं, जिसे खुद में चलता-फिरता विज्ञापन बोर्ड कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मुंबई के जैसन मैथ्यू जॉर्ज को टैटू बनाने का ऐसा शौक चढ़ा कि आज उनके शरीर का शायद कोई हिस्सा बचा होगा, जहां टैटू अभी नहीं बना है. इन्हें लोग 'ह्यूमन एडवरटाइजिंग बोर्ड' के नाम से भी जानते हैं.

Now let us introduce you to such a person, who can be called a walking advertisement board in himself, then it would not be wrong. Mumbai's Jason Mathew George got so fond of tattooing that today there might be some part of his body left, where the tattoo has not been made yet. People also know them by the name of 'Human Advertising Board'.