scorecardresearch

Drug De-addiction Campaign: इस शख्स ने खेल-खेल में बदली युवाओं की जिंदगी, वॉलीबॉल के जरिए चला रहा नशा मुक्ति अभियान

मैदान पर बच्चों के साथ पसीना बहाते, उन्हें हुनर से लैस करते, ये जमशेद फारुकी हैं. जिन्होंने अपनी ज़िंदगी का एक फलसफा बनाया है. जिसमें वो ऐसे ही रोज शाम को इस मैदान में जुटते हैं. यहां उनके साथ बच्चे होते हैं और इन बच्चों के भीतर एक लगन कुछ सीखने की होती है. फारुकी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं. वॉलीबॉल बचपन से खेलते रहे, बल्कि फारुकी बताते हैं कि उनके पूरे इलाके में वॉलीबॉल इतना खेला जाता था कि इस खेल से ही इलाके की पहचान बन गई. हालांकि ज़िंदगी के खेल ने इन्हें मुंबई पहुंचा दिया.

A new initiative has been started in Mumbai to free the youth from drug addiction. This initiative has been started by Jamshed Farooqui. His initiative has saved many youth from drug addiction.