महाराष्ट्र के नासिक में बेजुबानों की जान बचाने के लिए एक शानदार पहल की गई है. नासिक में वन विभाग जख्मी परिंदों और जानवरों को बचाने के मिशन में जुटा है. इस मुहिम के तहत इन लोगों ने कई दुर्लभ परिंदों और दूसरे जीवों को नया जीवन दिया है. वन विभाग की ये टीम इको-फ्रेंडली सर्कल बनाने में जुटी है ताकि वन्य जीवन और बेहतर हो सके.
The Forest Department in Nashik is engaged in the mission of rescuing injured birds and animals. Under this campaign, these people have given new life to many rare birds and other creatures. Watch the video.