scorecardresearch

Prayagraj: बेटी को मोटिवेट करने के लिए न्यूरो सर्जन पिता ने दिया NEET का एग्जाम, दोनों परीक्षा में हुए पास..जानिए पूरी कहानी

प्रयागराज के मशहूर न्यूरो सर्जन ने अपनी बेटी की हौसलाअफजाई के लिए जो अनूठा रास्ता चुना उसकी चर्चा हर तरफ है. साल 2011 में 8 घंटे की सर्जरी के बाद 18 साल की लड़की के दिमाग से 296 सिस्ट निकाल कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ खेतान के लिए ये चुनौती किसी बड़ी सर्जरी से कम नहीं थी, जिसमें उन्होंने एक बार फिर जीत हासिल की. ऐसा कर वो न सिर्फ बेटी के लिए आदर्श पिता बने बल्कि हज़ारों माता पिता के लिए सीख भी, जो बच्चों से बड़ी उम्मीद लगाकर अपनी ज़िम्मेदारियों को समझ नहीं पाते.

The 49-year-old Dr Khaitan wanted his daughter, Mithali, to get admission into a good medical college. So, to encourage her, he also decided to appear for the National Eligibility cum Entrance Test. Watch the Video to know more.