यूपी की बेटियों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मथुरा में ऑपरेशन जागृति की शुरुआत की गई. इसके तहत दो चरणों में अभियान चलाया जाएगा और महिलाओं, लड़कियों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग भी की जाएगी. ऑपरेशन जागृति 2020 में शुरू किए गए योगी सरकार के मिशन शक्ति की तर्ज पर शुरू किया गया है. जो काफी सफल रहा है.
This is a campaign to make women aware of their power and to make them aware of the crimes being committed against them. The name of this campaign is Operation Jagriti, as it is clear from the name itself that this campaign is to make the daughters of the country aware.