दिल्ली में एक दिलचस्प रामलीला का मंचन हुआ. इस रामलीला का खास बात ये रही कि कलाकारों ने उर्दू में डायलॉग बोले. इससे भी अच्छी बात ये रही कि वहां मौजूद दर्शकों को रामायण की चौपाई और उर्दू के डायलॉग का ये संगम काफी पसंद आया. रावण का किरदार निभा रहे कलाकार ने शेरों-शायरी का तड़का लगाया, तो देखने वाले खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए.
Ramlila was staged in Urdu at Sunder Nursery near Humayun's Tomb in Delhi. There the artists acted based on the 108 year old Ramayana written in Urdu.