scorecardresearch

देखिए बिहार के लखपति दीदी की कहानी, सरकारी योजना से भर रहीं नई उड़ान

वीणा कृषि उद्यमी केंद्र. सड़क किनारे बिहार के वैशाली जिले के महुआ इलाके में लगा ये बोर्ड बानगी है ग्रामीण इलाकों में सशक्त होती महिलाओं का. ये बोर्ड इस बात की भी तस्दीक कर रहा है कि सरकारी योजनाओं से गांवों की तस्वीरें बदल रही हैं. महिलाओं की तकदीर संवर रही है. कंप्यूटर पर काम करती. किसानों को उर्वरकों की जानकारी देतीं यही वीणा है जिनके नाम का बोर्ड हर जगह लगा है.

Veena Agricultural Entrepreneur Centre. This board installed on the roadside in Mahua area of Vaishali district of Bihar is an example of women being empowered in rural areas. This board is also confirming that the picture of villages is changing due to government schemes.