जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्मीर में स्थित शेखगुंड गांव ने एक अनूठी पहल की है. यहां के निवासियों ने स्वयं तंबाकू उत्पादों के सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. पिछले तीन महीनों से चल रहे इस अभियान के कारण गांव में तंबाकू की खपत लगभग शून्य हो गई है. गांव के हर कोने पर तंबाकू निषेध के बैनर लगे हैं. यह पहल युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य के लिए एक सराहनीय कदम है.