आज की ये खबर ऑनलाइन रोमांस स्कैम से जुड़ी है. जिससे आपको वैलेंटाइन डे के दिन खासतौर पर सावधान रहना है. बड़ी तादाद में लोग डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ऑनलाइन साथी की तलाश मुसीबत में डाल सकती है. प्यार के चक्कर में चूना लग सकता है. क्योंकि साइबर क्रिमिनल AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से नकली आवाज और वीडियो के जरिये फ्रॉड कर सकते हैं. हो सकता है आप जिससे ऑनलाइन बातचीत कर रहे हों, वो साइबर ठग हो. इसलिए सावधान रहना जरूरी है, हॉर्न बजाना जरूरी है.
Today's news is related to online romance scam. Due to which you have to be especially careful on Valentine's Day. A large number of people use dating apps. But searching for a partner online can land you in trouble.