scorecardresearch

Student Make Shoes for Blinds: यूपी के दसवीं के छात्र के छात्र ने नेत्रहीनों के लिए बनाएं खास जुते, किसी भी चीज के सामने आने पर देंगे सिग्नल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले कृतज्ञा सिंह, कक्षा दस के छात्र हैं, लेकिन दसवीं कक्षा के इस छात्र ने वो कर दिखाया है कि कोई भी हैरान रह जाए. कृतज्ञ ने महज 16 साल की उम्र में एक नहीं बल्कि दो ऐसे आविष्कार किए हैं, जो आने वाले वक्त में बढ़ी कामयाबी साबित हो सकते हैं. कृतज्ञ ने नेत्रहीन लोगों के लिए ऐसे जूते तैयार किए हैं, जिनके जरिये वो ठोकर खाकर गिरने से बच सकते हैं, मतलब ये कि जूतों में लगी इस डिवाइस को पहनने के बाद अगर कोई चीज़ सामने आई तो जूते सिग्नल देंगे और वो शख्स गिरने से बच जाएगा.

Gratgya Singh, a resident of Moradabad, Uttar Pradesh, is a student of class 10, but this class 10 student has done something that will surprise anyone. Kritya has made not one but two such inventions at the age of just 16.