सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में जिराफ़ का नवजात बच्चा बार-बार गिरने के बावजूद खड़ा होने की कोशिश करता है, जिसे देख कहा जा रहा है 'कोशिश करने वाले की हार नहीं होती'. दूसरे वीडियो में समंदर में जेलीफ़िश का झुंड एक सुंदर आकृति बनाते हुए दिख रहा है, जिसे पर्यावरण प्रेमी काफी पसंद कर रहे हैं. एक और क्लिप में बिल्ली, कुत्ते के साथ खेलने की कोशिश करती दिख रही है, शायद अपने मालिक की नक़ल कर रही हो. वहीं एक तोता बाउल पटककर सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.