scorecardresearch

Viral Video: नाचता डॉग.. बबल से खेलता पपी और बंदर की कूद, देखिए जानवरों के वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में सुरंग के अंदर एक महिला के साथ चल रहा डॉग उसे डांस करता देख खुद भी वैसे ही स्टेप्स करने लगता है. दूसरे वीडियो में एक डॉगी बबल फूटने पर हैरान हो जाता है, जबकि एक अन्य क्लिप में एक डॉग बर्फ में लोटपोट होकर मस्ती करता दिखता है. एक और वीडियो में पानी से बचने के लिए बंदर एक पैर पर उछलकर रास्ता पार करता नज़र आ रहा है.