वीडियो में देख सकते हैं एक लड़की ने अपने बेडरूम को जिम में बदल दिया है. सीलिंग से लगे बार पर वह पूरे कमरे में झूलती है. यह स्टंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक अन्य वीडियो में एक लड़का और लड़की सीलिंग से बंधे कपड़े के सहारे झूलते हुए स्टंट दिखा रहे हैं. एक एडवेंचर पार्क में एक अनोखा झूला भी दिखाया गया है, जिसमें सीट बेल्ट लगाकर बैठना पड़ता है.