scorecardresearch

Heat Wave: इंसान ही नहीं मोर भी हो रहे हीट वेव के शिकार, गर्मी से बचाने के लिए किया गया पानी का इंतजाम

तमिलनाडु में इन दिनों तापमान 40 के पार बना हुआ है. क्या इंसान क्या बेजुबान हर कोई इस गर्मी की तपिश से जूझ रहा है. बेतहाशा गर्मी इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों की सेहत पर भी भारी पड़ रही है. ना ये कुछ बोल सकते हैं ना ही गर्मी से बचाव का इंतजाम कर सकते है. ऐसे में इन बेजुबानों के लिए उम्मीद बन रहे हैं वन विभाग के अधिकारी और कुछ ऐसे संस्थान जो इन बेजुबानों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

It is extremely hot in Tamil Nadu these days. Not only humans but also the voiceless are troubled by the heat. For whom the Forest Department and some NGOs are making arrangements for their food and drink.