scorecardresearch

Office में Romance का कितना चांस ? देखिए क्या कहती है सर्वे रिपोर्ट

आज की ये खबर दफ्तर वाले प्यार से जुड़ी है. दफ्तर में काम करते हुए मुलाकात होती है, बात होती है. प्यार भी हो जाता है. अब इस बात पर बहस हो सकती है कि वर्कप्लेस पर इश्क-विश्क, प्यार-व्यार कितना सही है, कितना गलत. पर सच ये है कि दुनिया भर में ये ट्रेंड बढ़ा है. ऐसा शायद इसलिए है, क्योंकि अब स्कूल कॉलेज के दिनों में पढ़ाई और करियर पर ज्यादा फोकस है. जब युवा किसी दफ्तर में इंप्लॉई हो जाते हैं तब साथी की तलाश होती है, और फिर दफ्तर में रोमांटिक रिश्ते बनते हैं. अमेरिका में किए गए सर्वे में दावा किया गया है कि दफ्तर में 60 फीसदी लोग रोमांटिक रिश्ते से जुड़े हैं. हालांकि इसी सर्वे में ये बात भी सामने आई है कि इसकी वजह से उनका काम प्रभावित होता है.

Today's news is related to office love. We meet and talk while working in the office. Love also happens. Now there can be a debate on how much love and affection is right and wrong at the workplace. But the truth is that this trend has increased all over the world. This is probably because now there is more focus on studies and career during school and college days.