scorecardresearch

Farmer Success Story: एक पेड़ ने बदली किसान की किस्मत, रातों रात बना दिया करोड़पति, जानिए कैसे हुआ करिश्मा?

यवतमाल के खुशी गांव में किसान केशव शिंदे के पुश्तैनी खेत में लगा रक्त चंदन का पेड़ उनकी किस्मत का कारण बना। इस दुर्लभ पेड़ की अनुमानित कीमत ₹4,97,00,000 बताई जा रही है। रेलवे द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद, कोर्ट के आदेश पर रेलवे ने ₹1,00,00,000 जमा करवाए, जिसमें से किसान परिवार को ₹50,00,000 निकालने की अनुमति मिली है। हाईकोर्ट ने पेड़ के मूल्यांकन के लिए 7 जुलाई 2028 तक का समय दिया है।