अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में पूरे विधि-विधान के साथ गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई.
पीएम मोदी ने रामलला को काजल लगाकर प्रतिष्ठित किया. प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान की आंखों में बंधी पट्टी को खोला गया.
अयोध्या में राम मंदिर परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया है. राम मंदिर परिसर में पीएम मोदी ने पूजा की और संकल्प लिया.
अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती की गई. पीएम मोदी ने रामलला की आरती की. इसके बाद राम मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई.
पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इसके बाद अयोध्या जय श्रीराम के नारों से गूंज उठी.
फूलों से सजी अयोध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. अयोध्या में अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, सोनू निगम सहित कई दिग्गज मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रमुख यजमान रहे. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन, सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पीएम मोदी का 11 दिवसीय अनुष्ठान पूरा हुआ और उन्होंने अपना व्रत तोड़ा.
पीएम मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में साधु-संतों से आशीर्वाद लिया.
पीएम मोदी ने कहा- "वो भी एक समय था जब कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. ऐसे लोग भारत के सामाजिक भाव की पवित्रता को नहीं जान पाए. रामलला के इस मंदिर का निर्माण भारतीय समाज के शांति, धैर्य, आपसी सद्भाव और समन्वय का भी प्रतीक है. ये निर्माण किसी आग को नहीं बल्कि ऊर्जा को जन्म दे रहा…"
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रीराम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने वाले श्रमिकों पर पीएम मोदी ने पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया.