scorecardresearch
धर्म

Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या ने इस दीपोत्सव तोड़ा अपना ही विश्व रिकॉर्ड...एक साथ जले 22 लाख दीये

Ayodhya Deepotsav
1/6

दीपावली के शुभ अवसर पर रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस बेहद खास मौके पर 22 लाख से ज्यादा दीपों को प्रज्वलित किया गया.

Ayodhya Deepotsav
2/6

यहां आए लोगों ने इस दीपोत्सव को एक बार फिर त्रेतायुग जैसी दिवाली की वापसी बताया. दीपोत्सव के मौके पर राम की पैड़ी पर भव्य लेजर शो का आयोजन किया गया.

Ayodhya Deepotsav
3/6

देश-विदेश से लाखों लोग श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्रीराम के स्वागत के लिए इकट्ठा हुए. पीएम मोदी ने भी दीपोत्सव की तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी प्रकट की.

Ayodhya Deepotsav
4/6

पीएम मोदी ने एक्स पर अयोध्‍या दीपोत्‍सव की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय! लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है. इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणाशक्ति बनें. जय सियाराम!"
 

Ayodhya Deepotsav
5/6

दिलचस्प बात ये है कि 22 लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉड तोड़ दिया और एक बार फिर एक नया रिकॉड अपने नाम किया है. इस दौरान एक ही समय में 51 घाटों पर लगभग 22.23 लाख मिट्टी के दीपक जलाए गए. बता दें कि साल 2017 में CM योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के साथ अयोध्या में दीपोत्सव समारोह शुरू हुआ था.

Ayodhya Deepotsav
6/6

 उस साल, लगभग 51,000 दीये जलाए गए. फिर 2019 में यह संख्या 4.10 लाख हो गई. इसके बाद 2020 में 6 लाख से अधिक और फिर 2021 में 9 लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए गए. वहीं पिछले साल राम की पैड़ी में 17 लाख दीए जलाए गए.