पटना: आस्था का महापर्व छठ है. इस पर्व में सूर्यदेव और छठी मैया की पूजा की जाती है. महिलाएं छठ पर्व पर 36 घंटे का निर्जला व्रत घर की खुशहाली और संतान की सलामती के लिए रखती हैं. पुरुष भी छठ व्रत को रखते हैं. यह चार दिवसीय पर्व नहाय-खाय से शुरू होता है और उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ इसका समापन होता है. पटना में गंगा नदी के किनारे बने छठ घाट पर व्रतियों ने दीनानाथ को अर्घ्य देकर परिवार की कुशलता की कामना की. (Photo: PTI)
पटना: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान दउरा में छठी मैया का प्रसाद लेकर छठ घाट पर जाते हुए.
दिल्लीः छठ महापर्व मनाने को लेकर दिल्ली में भी श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखा. दिल्ली में हो रही छठ पूजा में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. उन्होंने छठी मैया की पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया.
लखनऊः छठ महापर्व पर यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रणाम किया.
लखनऊः छठ प्रकृति का त्योहार है. इसमें ढलते हुए सूरज और उगते हुए सूरज की उपासना की जाती है. लखनऊ में छठ पूजा करते श्रद्धालु.
नोएडा: गुरुवार की शाम श्रद्धालु ने डूबते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया. शुक्रवार सुबह उगते सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करेंगे. नोएडा में कॉलोनियों के पार्क, हरित पट्टियां और तालाब के तट इस अवसर पर सजाए गए हैं. व्रतियों ने यमुना के तट पर बने छठ घाटों पर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया.
पटनाः छठ महापर्व के तीसरे संध्या अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन व्रती घाट पर आकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इस पर्व के चौथे दिन यानी अंतिम दिन उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण होता है. पटना में सूर्यदेव ओर छठी मैया की पूजा-अर्चना करतीं महिलाएं.
जबलपुरः छठ पर्व पर व्रतियों ने दीनानाथ को अर्घ्य देकर परिवार की कुशलता की कामना की. जबलपुर में पूरा माहौल भक्तिमय रहा.
मुंबई और बेंगलुरु: देश में जगह-जगह लोगों ने महापर्व छठ पर सूर्यदेव को अर्घ्य दिया. मुंबई और बेंगलुरु में हजारों श्रद्धालुओं ने छठी मैया का व्रत रखा.
जयपुर: लोक आस्था का महापर्व छठ राजस्थान की राजधानी जयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शहर में हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के साक्षी बने.
अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में सैकड़ों लोगों ने छठ पूजा की. छठ पर जो लोग व्रत नहीं भी करते हैं, वे लोग भी पूजा में शामिल होकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
अमृतसरः पंजाब के अमृतसर में छठ व्रती को एक अन्य महिला नाक से मांग तक सिंदूर लगाकर छठ पूजा की सफलता की कमाना करती.
प्रयागराज: छठ महापर्व पर घाट पर आस्था और उल्लास का संगम दिखाई दिया. बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ पूजा करते हुए नजर आए. गंगा-यमुना के संगम तट पर छठ मनाने के लिए प्रसाद लेकर जातीं व्रती.
जालंधरः छठ महापर्व पर जालंधर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया.