scorecardresearch
धर्म

Photos: उत्तराखंड के बद्रीनाथ, औली, और जम्मू-कश्मीर में हिमपात, देखिए बर्फ से ढके इलाकों की तस्वीरें

Snowfall in Badrinath
1/6

सोमवार को हुई बर्फबारी ने न सिर्फ सड़कों, घरों बल्कि बद्रीनाथ मंदिर को भी ढक दिया. दूर से देखने पर ऐसा लग रहा है मानो बाबा बद्रीनाथ ने सफेद चादर ओढ़ रखी हो. (फोटो साभार: एएनआई)

Snowfall in Auli
2/6

मशहूर हिल स्टेशन औली में भी जोरदार बर्फबारी हुई. जिसके बाद सभी रास्ते, होटल और घरों पर सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिख रही है. औली के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को माइनस 2.89 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. (फोटो साभार: एएनआई)

Snowfall in Uttarakhand
3/6

चमोली इलाके में लगभग सभी मशहूर टूरिस्ट स्पॉट बर्फ में नहाए हुए नजर आए. जिससे यहां आए पर्यटकों का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया. (फोटो साभार: एएनआई)

Snowfall in Doda Region of Jammu and Kashmir
4/6

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में भी बर्फबारी हुई. जिसके बाद पूरा इलाका बर्फ से ढक गया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे पेड़ और वादियां बर्फ की चादर से ढकी हुई हैं. (फोटो साभार: एएनआई)

Snowfall
5/6

पेड़ों और घाटियों पर बर्फ जमी होने के कारण डोडा इलाके की खूबसूरती में मानो चार-चांद लग गए हों. (फोटो साभार: एएनआई)

Snowfall in Jammu and Kashmir
6/6

रविवार को बर्फबारी के बाद इलाके में तापमान और नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने भी जानकरी दी है कि डोडा में अभी तापमान और गिर सकता है. (फोटो साभार: एएनआई)