scorecardresearch
धर्म

Karwa Chauth 2022: अपनी करवा चौथ की थाली में इन सामानों को रखना न भूलें, देखें लिस्ट

करवा चौथ की थाली
1/8

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ के अपने मायने हैं. ये दिन सुहागनों के लिए खास होता है. शादीशुदा लोग अपने पार्टनर के लिए व्रत रखते हैं. साथ ही रात में चंद्रमा को अर्घ्य देकर  व्रत को पूरा किया जाता है. इस साल करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 को पड़ रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर आपको अपनी करवा चौथ की थाली में किन चीजों को शामिल करना चाहिए. 

करवा चौथ
2/8

16 श्रृंगार: सुहागिन महिलाएं इस दिन न सिर्फ 16 श्रृंगार करती हैं बल्कि पूजा की थाली में भी श्रृंगार का सामान रखती हैं. इसके बाद इस सामान को शादीशुदा महिला को दे दिया जाता है.  
 

मिट्टी का करवा
3/8

मिट्टी का करवा: व्रत खोलते हुए आपकी थाली में मिट्टी का करवा भी जरूरी होता है. पूजा की थाली में ये  शुभ माना जाता है. 

छलनी
4/8

छलनी: छलनी से चंद्रमा और अपने पति को देखकर ही  व्रत खोला जाता है. इसलिए करवा चौथ की थाली में आप इसे भी जरूर जगह दें. 

दीपक
5/8

दीपक: पूजा के लिए दीपक भी जरूरी होता है. करवा चौथ की थाली में दीपक जरूर रखें. आप सरसों या घी का दीपक जला सकती हैं. 
 

कुमकुम
6/8

कुमकुम: पूजा हो जाने के बाद कुमकुम से मांग भरने से पति लंबी आयु की मनोकामना पूरी हो जाती है. ऐसे में कुमकुम रखना जरूरी होता है.
 

चावल
7/8

चावल: पूजा में चावल भी अर्पित किए जाते हैं. ऐसे में अपनी करवा चौथ की थाली में रोली और चावल भी रखें.  

तांबे का लोटा
8/8

तांबे का लोटा: चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए पानी से भरा तांबे का लोटा रखें. साथ ही जब आप व्रत खोलेंगी तो इसी से अपना व्रत खोलें.