श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज यानी 26 अगस्त को मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर इस साल जयंती योग का संयोग बन रहा है, जिसकी वजह से इसकी महत्ता और बढ़ रही है. मान्यता है कि इस योग में पूजा पाठ करने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ संयोग भी बन रहा है. मान्यता है कि इस योग में किए गए कामों में सफलता मिलती है. जन्माष्टमी के लिए देशभर के कृष्ण मंदिरों को सजाया गया है. कई मंदिरों में विशेष सजावट की गई है. मंदिरों में लाइटिंग की गई है. चलिए आपको बताते हैं कि किस मंदिर में क्या तैयारी है.
मथुरा में कृष्ण जन्मस्थान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. मंदिर की सजावट अद्भुत है. मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. भक्त अपने आराध्य का दर्शन कर रहे हैं.
दिल्ली में बिरला मंदिर को भी भव्य तरीके से सजाया गया है. जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में लाइटिंग की गई है.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सूरजकुंड में सिद्धदाता आश्रम को लाइटिंग से सजाया गया है. ये नजारा देखते ही बन रहा है.
कानपुर में भी कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों को सजाया गया है. JK टेंपल पर लाइटिंग की गई है.
बेंगलुरु में जन्माष्टमी फेस्टिवल सेलिब्रेशन हुआ. इसमें बच्चों ने भगवान कृष्ण के ड्रेस में फेस्टिवल में हिस्सा लिया.