scorecardresearch
धर्म

बद्री विशाल के कपाट बंद होने की प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू, बर्फबारी में भी श्रद्धालुओं की आस्था में नहीं आई कोई कमी

बद्री विशाल
1/8

भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने को 5 दिन बाकी हैं. जैसे-जैसे भगवान बद्री विशाल के कपाट बंद होने के दिन करीब आ रहे हैं वैसे वैसे बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का दौर बढ़ता जा रहा है. (फोटो: PTI)

 बद्री विशाल
2/8

हालांकि कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही. श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शनों के साथ बर्फबारी का भी आनंद ले रहे हैं. (फोटो: PTI)

भगवान बद्री विशाल
3/8

बता दें, 19 नवंबर को भगवान बद्री विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे. इसकी प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू हो रही है. (फोटो: PTI)

कपाट
4/8

कपाट बंद होने की प्रक्रिया मंगलवार 15 नवंबर से शुरू हो जाएगी. धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत आसपास के मंदिरों के कपाट भी बंद होंगे. (फोटो: PTI)

बदरीनाथ धाम
5/8

इस दौरान वेद ऋचाओं का वाचन चलता रहेगा. जब उच्चारण बंद होगा उसके बाद बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे. (फोटो: PTI)

श्रद्धालु
6/8

भगवान कुबेर और उद्धव जी की डोली गर्भगृह से बहार बामणी गांव के लिए 19 नवंबर को रवाना होगी. इसके साथ शंकराचार्य जी की गद्दी भी गर्भगृह से रावल निवास में विश्राम करेगी. (फोटो: PTI)
 

श्रद्धालु
7/8

बताया जा रहा है कि कपाट बंद होने के अवसर पर लगभग 20000 श्रद्धालुओं के दमप में पहुंचने की उम्मीद है. (फोटो: PTI)
 

उत्तराखंड
8/8

इस दौरान उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी का सिलसिला भी जारी है. बद्रीनाथ धाम में भी ताजा बर्फबारी हुई है. वहां अचानक देखते ही देखते आसमान से रूई के फाहों की तरह बर्फ गिरने लगी. (फोटो: PTI)