रामनवमी पर आज अयोध्या में भव्य उत्सव मनाने की तैयारी है. रामलला की झलक पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है.
सुबह 3.30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. फिर भगवान राम की आरती की गई.
रामनवमी के अवसर पर पावन बेला में भगवान रामलला का दिव्य दुग्धाभिषेक किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं में भक्तिभाव देखते ही बन रहा था.
अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य तिलक होगा. और इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए देशभर से रामभक्त अयोध्या पहुंचे हैं.
सूर्य तिलक के दौरान रामलला की मूर्ति के ललाट पर 5 मिनट के लिए सूर्य की किरणें पड़ेंगी. लेंस और शीशे से टकराकर किरणें रामलला के मस्तक तक पहुंचेंगी.
सूर्य तिलक के लिए मंदिर ट्रस्ट ने लगभग 100 एलईडी और सरकार की ओर से 50 एलईडी की व्यवस्था की गई है ताकि भक्त रामनवमी के जश्न देख पाएं.