scorecardresearch
धर्म

Ram Navami 2024 in Ayodhya: राम नवमी पर रामलला का दिव्य दुग्धाभिषेक, देखिए तस्वीरें

Ramlala ( Photo-Shri Ram Teerth X)
1/6

रामनवमी पर आज अयोध्या में भव्य उत्सव मनाने की तैयारी है. रामलला की झलक पाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है.

Ramlala ( Photo-Shri Ram Teerth X)
2/6

सुबह 3.30 बजे मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए. फिर भगवान राम की आरती की गई.
 

Ramlala ( Photo-Shri Ram Teerth X)
3/6

रामनवमी के अवसर पर पावन बेला में भगवान रामलला का दिव्य दुग्धाभिषेक किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं में भक्तिभाव देखते ही बन रहा था.

Ramlala ( Photo-Shri Ram Teerth X)
4/6

अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य तिलक होगा. और इस अद्भुत नजारा को देखने के लिए देशभर से रामभक्त अयोध्या पहुंचे हैं. 
 

Ramlala ( Photo-Shri Ram Teerth X)
5/6

सूर्य तिलक के दौरान रामलला की मूर्ति के ललाट पर 5 मिनट के लिए सूर्य की किरणें पड़ेंगी. लेंस और शीशे से टकराकर किरणें रामलला के मस्तक तक पहुंचेंगी. 
 

Ramlala ( Photo-Shri Ram Teerth X)
6/6

सूर्य तिलक के लिए मंदिर ट्रस्ट ने लगभग 100 एलईडी और सरकार की ओर से 50 एलईडी की व्यवस्था की गई है ताकि भक्त रामनवमी के जश्न देख पाएं.