scorecardresearch
धर्म

नए साल के लिए बांके बिहार मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण से लेकर पार्किंग स्थलों पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

बांके बिहारी मंदिर
1/5

वृंदावन का बांके बिहारी मंदिर हो या फिर राधा वल्लभ मंदिर, आस्था के इन स्थलों में सदैव श्रद्धा की बयार बहती रहती है. विशेषकर साल के आखिरी दिनों और नव वर्ष की शुरुआत में. यहां ठाकुर जी का आशीर्वाद लेने वालों की भीड़ रहती है. जिसके चलते इन दिनों में यहां सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाते हैं.

मथुरा
2/5

इस बार भी वर्ष के अंतिम और नव वर्ष के प्रारंभिक दिनों में मथुरा, वृंदावन से लेकर ब्रज के सभी धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने का अनुमान है. इसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.

बांके बिहारी मंदिर
3/5

जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही भीड़ नियंत्रण से लेकर पार्किंग स्थलों की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.


 

मंदिर
4/5

राधावल्लभ मंदिर में ठंड से भगवान को बचाने के लिए गर्म वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं. भगवान राधावल्लभ को हाथों में दस्ताने से लेकर पैरों में मोजे पहनाए जा रहे हैं, साथ ही रजाई भी ओढ़ाई जा रही है. 


 

ठाकुर जी
5/5

इसके अलावा,चांदी की अंगीठी में कच्चे कोयले में चंदन के साथ आग जलाकर उन्हें सर्दी से सुरक्षा दी जा रही है. सर्दियों में ठाकुर जी को लगने वाले भोग का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. (मदन गोपाल शर्मा की रिपोर्ट) (तस्वीरें- प्रतीकात्मक/इंडिया टुडे ग्रुप)