scorecardresearch
धर्म

Festivals: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन अलग-अलग जगहों पर मनाए जाते हैं ये अलग-अलग त्योहार

durga
1/6

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के पहले दिन लगभग सभी हिंदू घरों में मां दूर्गा की पूजा के लिए घट-स्थापना की जाती है. शास्त्रों में घटस्थापना का बहुत ज्यादा महत्व है. चैत्र नवरात्रि लगभग पूरे देश में मनाई जाती है. आज ही दिन, हिंदू कैलेंडर के हिसाब से नववर्ष भी है. आज विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष मनाया जा रहा है. खासतौर पर उत्तर भारत में इस दिन का मनाया जाता है. 

kalash
2/6

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन अलग-अलग जगह अलग-अलग नामों से कई त्योहार मनाए जाते हैं. विभिन्न राज्यों में इस दिन का विशेष महत्व है. जबकि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के लोग इसे उगादी, महाराष्ट्र और गोवा के रूप में उसी दिन गुड़ी पड़वा के रूप में मनाते हैं.

ugadi
3/6

उगादि या युगादि को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में नए साल की शुरुआत के रूप में मनाया जाता है. उगादि दो अलग-अलग शब्दों से बना है - युग (युग) और आदि (नई शुरुआत)- इस प्रकार, युगादि का मतलब है नई शुरुआत. इसके पीछे मान्यता यह है कि भगवान ब्रह्मा ने इस दिन दुनिया का निर्माण किया था और इसीलिए इसे हिंदू कैलेंडर के पहले दिन के रूप में मनाया जाता है. 12वीं शताब्दी में, भारतीय गणितज्ञ भास्कराचार्य ने उगादि को नए साल की शुरुआत के रूप में पहचाना. यह त्योहार अपने प्रिय लोगों के साथ खुशी और एकजुटता के साथ मनाया जाता है. लोग अपने प्रियजनों के लिए नए कपड़े जैसे उपहार भी खरीदते हैं, दान देते हैं, विशेष व्यंजन तैयार करते हैं, और प्रार्थना करने के लिए मंदिरों में जाते हैं. 

gudi padva
4/6

गुड़ी पड़वा को संवत्सर पड़वो के नाम से भी जाना जाता है और इसका शाब्दिक अर्थ है नए साल का पहला दिन या 'संवत.' और इसी दिन को उत्तर भारत में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन और आंध्र प्रदेश में उगादी के रूप में मनाया जाता है. गुड़ी पड़वा या मराठी नव वर्ष का नाम दो शब्दों से मिलता है - 'गुडी', जिसका अर्थ है हिंदू भगवान ब्रह्मा का ध्वज या प्रतीक और 'पड़वा' का अर्थ है चंद्रमा के चरण का पहला दिन और यह त्योहार की शुरुआत का प्रतीक है. यह त्योहार महाराष्ट्र राज्य में बहुत उत्साह और उत्साह के साथ मनाया जाता है. 

sindhi
5/6

वहीं, सिंधी समुदाय के लोग इस दिन चेटी चंड त्योहार मनाते हैं.  सिंधी नव वर्ष दिवस को चेटी चंड के नाम से जाना जाता है. सिंधी हिंदू चेटी चंड को अपने संरक्षक संत झूलेलाल के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. इस दिन, कई सिंधी अपने बहराना साहिब (एक तेल का दीपक, क्रिस्टल चीनी, इलायची, अंगूर और आखा) के साथ नदी या झील पर जाते हैं. वे भगवान झूलेलाल की मूर्ति लेकर चलते हैं. इसके बाद पांच ज्योत वाले आटे के दीपक को जलाया जाता है. 

ramadan
6/6

वहीं, आज से मुस्लिम समुदाय के लोग रमज़ान मनाने जा रहे हैं. जी हां, रमज़ान के पाक महीने की शुरुआत और नवरात्रि की शुरुआत एक दिन हो रही है. मुस्लिम समुदाय के लिए यह बहुत ही पाक महीना है जिसे वे बरकत का महीना कहते हैं.