scorecardresearch
धर्म

World's First 3D Mandir: तेलंगाना में बना दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर, लगभग तीन महीने में हुआ तैयार

3D प्रिंटेड मंदिर
1/7

तेलंगाना में बड़ा ही अनोखा हिंदू मंदिर बना है. ये दुनिया का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर कहा जा रहा है. 
 

3D प्रिंटेड मंदिर
2/7

3डी प्रिंटेड मंदिर को हैदराबाद की अप्सुजा इंफ्राटेक ने 3,800 वर्ग फुट के क्षेत्र में बनाया गया है.  इस 3डी प्रिंटेड मंदिर को बनने में लगभग तीन महीने लगे हैं.   

3D प्रिंटेड मंदिर
3/7

इसे तीन भाग वाली संरचना में बनाया गया है. ये 35.5 फीट ऊंचा और 4,000 वर्ग फीट में फैला हुआ है. 


 

3D प्रिंटेड मंदिर
4/7

मंदिर में तीन गर्भगृह हैं- भगवान गणेश को समर्पित एक मोदक, भगवान शंकर को समर्पित एक चौकोर शिवालय और देवी पार्वती के लिए एक कमल के आकार का मंदिर.  

3D प्रिंटेड मंदिर
5/7

तीन गोपुरम और तीन गर्भगृहों को लगभग 70-90 दिनों में इन-हाउस विकसित प्रणाली और स्वदेशी रूप से विकसित सामग्री और सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. इसके लिए सिम्प्लिफोर्ज की रोबोटिक्स 3 डी प्रिंटिंग सुविधा का उपयोग किया गया है.  

3D प्रिंटेड मंदिर
6/7

खंभे, स्लैब और फर्श जैसे स्ट्रक्चर पारंपरिक निर्माण तकनीकों का उपयोग करके बनाये गए हैं. कुल मिलाकर मंदिर को बनने में लगभग साढ़े पांच महीने लगे हैं. 

3D प्रिंटेड मंदिर
7/7

सिंपलीफोर्ज के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अमित घुले ने मीडिया से कहा कि यह न केवल भारत में बल्कि दुनिया में अपनी तरह का पहला 3डी प्रिंटेड मंदिर है.