
प्रेमानंद जी महाराज के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कई दिनों के इंतजार के बाद एक बार फिर से प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है. महाराज जी के दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में भक्त कई घंटे पहले ही वृंदावन पहुचें और महाराज जी के दर्शन का इंतजार करने लगे. इस बीच प्रेमानंद जी आए और भक्तों को दर्शन दिए.
यात्रा का हुआ विरोध
प्रेमानंद महाराज जी ब्रज वृंदावन में पिछले 40 साल से निवास कर रहे हैं और पिछले 5 साल से वो रात्रि में अपने निवास स्थान श्री कृष्णा शरणम से राधा के लिए कुंज जाते हैं. जिसका रास्ता 2 किलोमीटर लंबा है इसी रास्ते में एक एनआरआई ग्रीन सोसाइटी है. इसके लोगों द्वारा महाराज जी की इस यात्रा का विरोध किया गया.
सोसाइटी के लोगों का कहना था की महाराज जी के शिष्य यहां आकर आतिशबाजी करते हैं और बहुत तेज साउंड बजाते हैं. इसी के चलते महाराज जी की यात्रा 6 फरवरी के बाद से स्थगित कर दी गई थी.
भक्त दोबारा हुए खुश
एनआरआई ग्रीन के अध्यक्ष आशु शर्मा ने महाराज जी के राधा के लिए कुंज आश्रम पहुंचकर कहा कि हम आपकी पदयात्रा का विरोध नहीं करते हैं लेकिन जो उसमें ध्वनि प्रदूषण और आतिशबाजी होती है उसका विरोध करते हैं.
उनका कहना था कि आप अपनी यात्रा कोई एक बार फिर निकालिए. कई दिनों के इंतजार के बाद एक बार फिर से प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी यात्रा शुरू कर दी है.
श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर
श्रद्धालुओं में बहुत उत्साह उमंग है, क्योंकि आज जो यात्रा है महाराज जी की ये 10 दिन बाद शुरू हुई है तो इसमें जो उत्साह है. उनमें विशेष है और जो श्रद्धालु पिछले 10 दिन से महाराज जी का दर्शन नहीं कर पा रहे थे.
वे महाराज को देख नहीं पा रहे थे और आज रात 2:00 बजे ही ये यात्रा शुरू हुई है महाराज जी की यात्रा चल रही है और तमाम जो उनके श्रद्धालु हैं, वो यहां मौजूद है और वो इसे देखकर आज विशेष प्रसन्न है.