scorecardresearch

Ahoi Ashtami 2022: अहोई अष्टमी में व्रत के दौरान ध्यान रखने वाली बातें...ताकि संतान को मिले सभी कष्टों से छुटकारा

अहोई अष्टमी का व्रत संतान के सुख के लिए रखा जाता है. इस व्रत को निर्जला किया जाता है. रात में तारों की छांव में अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया जाता है.

अहोई अष्टमी अहोई अष्टमी
हाइलाइट्स
  • उड़द की दाल से बने दही बड़ों का भोग लगाएं

  • संतान के सुखी जीवन के लिए रखते हैं व्रत

अहोई अष्टमी का त्योहार 17 अक्टूबर को मनाया जाएगा. कार्तिक मास की अष्टमी तिथि को ये व्रत मनाया जाता है. इस व्रत को संतान की लंबी आयु, उन्नति और सुख-शांति के लिए मनाया जाता है. संतान के सुखी जीवन के लिए माताएं इस व्रत को बड़ी निष्ठा और श्रद्धा भाव से रखती हैं. अहोई माता संतति सुख प्रदान करने वाली देवी हैं. आज के दिन इनका निर्जल पूजन करने से संतान संबंधी सारे कष्टों से छुटकारा मिल जाता है.

अगर आपके बच्चे आपका कहना नहीं मानते या उन पर किसी प्रकार की दुर्भाग्य उनका पीछा नहीं छोड़ रहा तो आज के दिन देवी के चरणों में उनकी वंदना करते हुए निर्जला व्रत रखकर माता का पूजन करें, लाभ होगा. आज के दिन अहोई माता को काले उड़द की दाल से बने दही बड़ों का भोग लगाने से संतान के ऊपर चल रही नकारात्मक शक्तियां दूर भाग जाती हैं.

अहोई अष्टमी व्रत में क्या खाएं?
अहोई अष्टमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस व्रत को पूरी श्रद्धा के साथ करने से संतान के ऊपर से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. हर व्रत की तरह इस व्रत को खोलने के भी कई सारे नियम हैं. व्रत खोलते समय अपनी थाली में सिंघाड़े जरूर रखें. इस खास दिन पर सिंघाड़ा देवी को भी चढ़ाया जाता है. पूरा दिन भूखे रहने के बाद व्रत खोलने के समय हेल्दी चीजें शामिल करें  जैसे कि हलवा और चना. आप पनीर की सब्जी बना सकती हैं. गांव मे गन्ने का प्रसाद आज भी चढ़ाया जाता है. अहोई माता को जलेबी का भोग लगाने से संतान निरोगी और स्वस्थ जीवन जीती है. अहोई माता को गन्ने और भुट्टे का भोग लगाना चाहिए इससे संतान उन्नति के रास्ते पर चलती है.

क्या न खाएं?
इस व्रत के दौरान नॉन वेज नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा इस दिन शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. ध्यान रखें कि व्रत के दिन घर पर बनाए खाने में प्याज-लहसुन का इस्तेमाल न किया गया हो. हिंदू मान्यता के मुताबिक पूजा वाले दिन आपको प्याज-लहसुन खाने से बचना चाहिए.
 

ये भी पढ़ें: